MP: वीर बाल दिवस पर CM मोहन यादव ने साहिबजादों को नमन किया, गुरुद्वारा में मत्था टेका

वीर बाल दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सीएम ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, साहिबजादों के बलिदान की गाथा अब पाठ्यक्रमों में शामिल की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके साहस और पराक्रम से प्रेरणा ले सके।
वीरता, बलिदान और धर्म रक्षा की मिसाल बने दशम गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को आज पूरा देश नमन कर रहा है। वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका और गुरु घर में श्रद्धा भाव से कीर्तन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री बच्चों के साथ बैठकर शब्द कीर्तन सुनते नजर आए और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले चारों साहिबजादों को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, सिख समुदाय का बलिदान, साहस और पराक्रम देश कभी नहीं भूल सकता। देश की रक्षा में सिख समाज हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा सिखों का साहस, पराक्रम और योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। साहिबजादों के बलिदान की गाथा पाठ्यक्रमों में शामिल की जाएगी, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके शौर्य से परिचित हो सके।
वहीं वीर बाल दिवस के अवसर पर बीजेपी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिपाहा अखाड़ा के सदस्यों द्वारा शस्त्र विद्या का प्रदर्शन किया गया, जिसने वीरता और पराक्रम की झलक पेश की है। इसके साथ ही रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन गाए गए, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया।
वीर बाल दिवस के अवसर पर भोपाल में दशम गुरु साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धा, सम्मान और गर्व के साथ याद किया गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव का पाठ्यक्रम में साहिबजादों की गाथा शामिल करने का ऐलान निश्चय ही ई पीढ़ी को वीरता, त्याग और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देगा।



