MP: CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दतिया में विवाद के बाद SP, IG, DIG को हटाया

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लोकसेवा में लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर कटनी और दतिया में तैनात SP, IG और DIG को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. कटनी में महिला CSP के परिजनों के साथ कथित बदसलूकी और दतिया एयरपोर्ट कार्यक्रम में अफसरों की सार्वजनिक बहस के बाद मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में एक बड़ा कदम उठाते हुए रविवार को चार IPS अधिकारियों को उनके पदों से तत्काल प्रभाव से हटा दिया. इस फैसले से पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई है. सीएम ने इन अधिकारियों के व्यवहार को लोकसेवा में खेदजनक बताया. जिन अधिकारियों को हटाया गया है, उनमें कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षक, चंबल रेंज के IG और DIG शामिल हैं.
बता दें कि पुलिस अधिकारियों पर ये कार्रवाई कई कारणों से की गई है. कटनी के SP अभिषेक रंजन को उस समय हटाया गया, जब पुलिस पर तहसीलदार और उनकी सीएसपी पत्नी के परिजनों को पीटने का आरोप लगा. वहीं, दतिया एसपी वीरेन्द्र कुमार, चंबल रेंज के IG सुशांत कुमार सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ को सार्वजनिक रूप से अनुचित व्यवहार करने के चलते हटा दिया गया. कटनी एसपी अभिषेक रंजन को हटाने का मामला सीएसपी ख्याति मिश्रा के सरकारी निवास पर हुए कथित विवाद से जुड़ा है. तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने कोतवाली थाना में दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि जब वे अपनी बेटी से मिलने पहुंचे तो पुलिस ने उनके परिजनों को जबरन गाड़ी में बैठाकर महिला थाने ले गई और उनके साथ मारपीट की गई.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स चारों अफसरों को हटाने के निर्देश देते हुए लिखा “कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा IG, DIG चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया जो लोकसेवा में खेदजनक है. इस कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं.



