MP: बागेश्वर धाम में मुख्यमंत्री मोहन यादव, PM मोदी के दौरे को लेकर बागेश्वर सरकार के साथ बैठक

पीएम मोदी के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बागेश्वर धाम पहुंचे जहाँ पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ सभा स्थल का जायजा लेकर अहम दिशा निर्देश जारी किए।
23 फ़रवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखने के लिए बागेश्वर धाम आने वाले है। पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव बागेश्वर धाम पहुंचे और धाम पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। वहीं अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
बागेश्वर धाम पहुंचकर मुख्यमंत्री ने भगवान बालाजी के दर्शन किए और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के साथ खास चर्चा की है। सीएम ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देखा और सुरक्षा के लिहाज से अफसरों को अहम दिशा निर्देश दिए।
सीएम मोहन के साथ इस दौरान मंत्री राकेश सिंह, दिलीप अहिरवार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद रहे।