CM मोहन यादव का बड़ा फैसला, MP के पटवारियों की मनमानी पर लगेगा ब्रेक

MP के CM डॉ. मोहन यादव ने किसानों लेकर बड़ा ऐलान किया है, फसल के नुकसान के सर्वे के लिए अब पटवारी के साथ वालेंटियर हर पंचायत में तैनात किया जाएगा, जिससे कि न सिर्फ पटवारी की मनमानी पर रोक लगेगी बल्कि सही से खराब फसल का सर्वे भी हो सकेगा।
मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से पटवारियों की मनमानी पर रोक लग जाएगी। सरकार ने फैसला लिया है कि हर पंचायत में एक वालेंटियर तैनात किया जाएगा। बारिश, ठंड जैसी किसी आपदा में अगर किसान की फसल खराब होती है तो उसका सही मुआयना पंचायतों में तैनात वालेंटियर करेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, वालेंटियर मौके पर पहुंच कर संबंधित किसान के बताए अनुसार उस खेत तक जाएंगे जहां किसान अपनी फसल खराब होने की बात कहेगा। वहां पर सरकार की तरफ से नियुक्त वालेंटियर न सिर्फ फसल का मुआयना करेगा बल्कि फसल की फोटो खींचेगा और उसके वीडियो बनाएगा और फिर ब्लाक स्तर पर संबंधित अधिकारी को खुद फसल की जानकारी देगा उसी हिसाब से किसानों को मुआबजा दिया जाएगा।
कुल मिलाकर मोहन यादव के फैसले से अब हर पंचायत में न सिर्फ एक वालेंटियर होगा बल्कि एक युवक को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। हालांकि, अभी तक सरकार ने यह बात क्लियर नहीं की है कि पंचायतों में तैनात किए जा रहे वालेंटियरों को कितना वेतन मिलेगा, और वो परमानेंट होंगे य फिर अस्थाई तौर पर रखे जाएंगे। लेकिन सरकार ने जिस प्रकार से योजना तैयार की है उससे पटवारियों की मनमानी पर जरुर ब्रेक लगेगा।