MP: स्व. कुशाभाऊ ठाकरे और सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि, CM मोहन यादव ने किया नमन

RSS के बाद ही देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक चेतना बही है। जिनको टिकट मिल गई वो अपना काम करें जिन्हें नहीं मिला उन्हें साथ मे लेकर काम करना। यह कुशाभाऊ ठाकरे जी ने किया , ये बात सीएम मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर कही।
भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ एवं कुशल संगठनकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ठाकरे जी ने एमपी में आदर्श संगठन बनाया जो पूरे देश में लागू हुआ। राजनैतिक दलों की विकृतियां दूर करने की दिशा दी।
वही सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि ठाकरे जी को स्मरण करते ही अलग प्रकार का चित्र सामने आ जाता है। आरएसएस के बाद ही देश की राजनैतिक, सांस्कृतिक चेतना बही है। मप्र की धरती पर प्रचारकों का महत्वपूर्ण योगदान था।हर घर ठाकरेजी का परिवार था। हमने उनका साथ देखा है। उन्होंने कहा कि जिनको टिकट मिल गई वो अपना काम करें जिन्हें नहीं मिला उन्हें साथ मे लेकर काम करना। यह ढांढस ठाकरे जी, पटवा जी ही कर सकते थे। ठाकरे जी, सुंदरलाल पटवा, बाबूलाल गौर का जीवन प्रेणादायक है।
इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद स्व. सुंदरलाल पटवा जी के निवास पहुंचे और स्व. पटवा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवानदास सबनानी, रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।