MP: CM मोहन यादव ने को याद आई ‘शोले’ फिल्म, ठाकुर का उदाहरण दिया

मुख्यमंत्री मोहन यादव को सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शोले फिल्म याद आ गई, सीएम मोहन ने शोले फिल्म के ठाकुर का उदाहरण देकर न्याय दिलाने पर संदेश दिया।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में आयोजित नवनियुक्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने नवनियुक्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों को शोले फिल्म का उदहारण दिया। सीएम ने फिल्म शोले का उदाहरण देते हुए कहा कि शोले पिक्चर में शोले कहां है? यह समझने की बात है। फिल्म में ठाकुर के सीने में जो शोला है, वास्तव में ही वही शोला है। इसके बाद ठाकुर ने गब्बर के खात्मे के लिए काम शुरू किया।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार और ज्युडिशियरी का तालमेल पीएम नरेंद्र मोदी के शासन में साफ दिखाई दे रहा है। राम मंदिर के फैसले को लागू करने का मामला हो या कोर्ट के कोई अन्य फैसले लागू कराने का काम हो, सरकार न्यायालय के आदेश पर अमल करती रही है। मोदी शासन के पहले ऐसी स्थिति कई बार नहीं बनती थी।
इस अवसर पर न्यायाधिपति उच्चतम न्यायालय न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।