एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मोहन कैबिनेट में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी, भोपाल में खुलेगा रक्षा विश्वविद्यालय

गुजरात के गांधीनगर के रक्षा विश्वविद्यालय का कैम्पस भोपाल में खुलेगा। इसके लिए मोहन यादव सरकार ने आरजीपीवी कैम्पस में दस एकड़ जमीन इस विश्वविद्यालय के लिए देने का फैसला किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जर्जर हो चुके 1766 पुलों की मरम्मत के लिए 4572 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। मोहन कैबिनेट ने वृंदावन ग्राम योजना का भी अनुमोदन कर दिया है जिसमें हर विधानसभा में एक वृंदावन ग्राम विकसित किए जाने का फैसला किया गया है।

मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम डॉ मोहन यादव ने की। मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई गई। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत बनाए गए पुलों और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन में दिक्कत होती है इसलिए सरकार ने सड़कों के सुधार और पुलों के मरम्मत के लिए निर्णय लिया है। कैबिनेट ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनी सड़कों के 1766 पुलों के निर्माण के लिए 4572 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है।

डिप्टी सीएम शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय गांधीनगर का कैम्पस भोपाल के लिए स्वीकृत हुआ है। इसके लिए दस एकड़ जमीन आरजीपीवी कैम्पस में दी जाएगी। जब तक इनका अपना भवन नहीं बनेगा तब तक ये अपना काम करेंगे। जब रक्षा विश्वविद्यालय को अपना कैम्पस तैयार होगा तो वहां शिफ्ट हो जाएगा।

कैबिनेट के एजेंडे में मुख्यमंत्री ने वृंदावन ग्राम योजना को अनुमोदन किया गया है ये हर विधानसभा में एक ऐसे गांव का चयन किया जाएगा। जिसकी पॉपुलेशन न्यूनतम 2000 होगी उसमें 500 गौवंश कम से कम होने चाहिए और उसमें एक आदर्श ग्राम की परिकल्पना को इस योजना के अंतर्गत साकार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट बैठक 15 दिन बाद हुई है। पिछले मंगलवार को वाराणसी में केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बैठक के चलते कैबिनेट बैठक नहीं हो पाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button