MP: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, नपा चुनाव सिस्टम बदलेगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फैसलों की जानकारी दी।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता सीएम डॉ मोहन यादव ने की है। मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई और मुहर लगाई गई है। कैबिनेट बैठक में सबसे अहम फैसला नगरीय निकाय चुनाव प्रणाली को लेकर लिया गया। अब निकाय चुनाव में अध्यक्ष का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में राहत दिए जाने पर कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को धार में मित्र पार्क का शुभारंभ करने मध्य प्रदेश आएंगे… सरकार का फोकस मुख्य रूप से महिला सशक्तिकरण, स्वदेशी, पर्यावरण और स्वच्छता पर है।
कैबिनेट में हुए फैसले की जानकारी देते हुए कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि बीएस-1 और बीएस-2 गाड़ियां काफी प्रदूषण पैदा करती हैं… इसके लिए स्क्रैब करने वाली संस्था को भी इंडस्ट्री में दी जाने वाली सुविधा का लाभ दिया जाएगा….जो व्यक्ति स्क्रैब करेगा…उसको नई गाड़ी खरीदने पर मोटर कर यान 50% की छूट दी जाएगी….
यानी कैबिनेट बैठक से निकले फैसले आम जनता से जुड़े कई क्षेत्रों पर असर डालेंगे। चाहे निकाय चुनाव प्रणाली हो या फिर पर्यावरण संरक्षण, आने वाले दिनों में इन बदलावों का सीधा असर दिखाई देगा।