MP में अब कोई नहीं रहेगा गरीब, मोहन कैबिनेट की बैठक में फैसला

मध्यप्रदेश में अब कोई गरीब नहीं रहेगा, जी हां, क्योंकी सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में संपन्न कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हुई। वहीं सीएम की अध्यक्षता में गरीब कल्याण मिशन को कैबिनेट में स्वीकृति मिल गई है।
मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को मंत्रालय में आयोजित हुई। इसमें अलग-अलग विभागों के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि, बैठक में गरीब कल्याण मिशन को कैबिनेट में स्वीकृति मिल गई है। अगर हम इस योजना के उद्देश्य की बात करें तो प्रत्येक व्यक्ति की आय कम से कम राज्य की प्रति व्यक्ति न्यूनतम आय के स्तर तक लाना है। वहीं बहु आयामी गरीबी इंडेक्स आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम 12 विशिष्ट सूचकांकों में सुधार लाना एवं सभी वर्गों का समान रुप से विकास करना, ये मुख्य उ्द्देश्य रहेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में संपन्न कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पर चर्चा हुई। वहीं सीएम की अध्यक्षता में गरीब कल्याण मिशन को कैबिनेट में स्वीकृति मिल गई है।