MP: दादा गुरुजी शरण में CM मोहन यादव, अभिषेक कर आशीर्वाद लिया

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव फिर एक बार फिर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी की शरण में पहुंचे और आशीर्वाद लिया , इस दौरान सीएम मोहन यादव ने दादा गुरूजी महाराज का माँ नर्मदा के जल से अभिषेक कर माँ नर्मदा को स्वच्छ और प्रवाहमान बनाने का संकल्प लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार सुबह ओंकारेश्वर पहुंचे। कोठी स्थित हैलीपेड से ओंकारेश्वर में गोमुख घाट पर पहुंचे। यहां नर्मदा संत भैय्याजी सरकार के नेतृत्व में पहुंची नर्मदा परिक्रमा यात्रा के समापन समारोह में शामिल हुए। सीएम ने नर्मदा पूजन किया और माँ नर्मदा के जल से संत दादा गुरु का अभिषेक भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद थे। मंत्री पटेल सपत्नीक पहुंचे। उन्होंने परिवार और मुख्यमंत्री के साथ गोमुख घाट पर नर्मदा पूजन किया। पंडितों ने नर्मदाजी की आरती और मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। पूरे समय सीएम मोहन दादा गुरूजी के पास बैठकर माँ नर्मदा की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूज्य दादा गुरु जी महाराज ने मां नर्मदा की स्वच्छता और अविरल प्रवाह के लिए जो व्रत और संकल्प लिए हैं, उस पवित्र ध्येय की प्राप्ति में हम सब सहभागी हैं।
वही संत दादा गुरु ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सनातनता और शराब की दुकानों को बंद कर दूध उत्पादन को बढ़ावा देने वाले फैसले की तारीफ की
खंडवा जिले की बात की जाए तो मुख्यमंत्री का नौ दिन में यह तीसरा दौरा है। तीन दिन पहले वे संत भैय्याजी सरकार की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के दौरान मूंदी पहुंचे थे।