MP में डॉयल-100 का नाम हुआ 112, CM डॉ. मोहन यादव दिखाई हरी झंडी

मध्यप्रदेश पुलिस की डायल 100 पर ब्रेक लगा गया है और डायल 112 ने रफ़्तार पकड़ ली है, जी हां अब इमरजेंसी में डायल 100 की जगह अब डायल 112 लगाना होगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी पुलिस की डायल 112 का फ्लैग ऑफ किया।
प्रदेश में डॉयल-100 का नाम बदलकर डायल-112 कर दिया गया है। मध्यप्रदेश पुलिस की नई आपातकालीन सेवा डॉयल-112 का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को शुभारंभ किया। फ्लैग ऑफ समारोह का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया। जहां से मुख्यमंत्री ने फ्लैग ऑफ किया।
मध्यप्रदेश में डायल-100 की व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को इंटीग्रेटेड, स्मार्ट और मल्टी पर्पज आपातकालीन सेवा के रूप में शुरू किया जा रहा है। इसमें नई तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिसमें डेटा एनालिटिक्स, रियल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग शामिल है। सीएम मोहन यादव ने बधाई देते हुए कहा कि, डायल 112 स्वतंत्रता दिवस पर नई सौगात है।
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के बेड़े में शामिल होने जा रही नई गाड़ियों के फ़ैब्रिकेशन और कस्टमाइजेशन का कार्य Affluence Group ने रिकॉर्ड समय में पूरा कर राज्य की कानून-व्यवस्था को नई मजबूती दी है। Affluence Group के निदेशक शाहबाज़ उद्दीन एवं गुरलीन सिंह के नेतृत्व में, इन गाड़ियों में पुलिस के लिए आवश्यक सभी उच्च-स्तरीय सुविधाएँ, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और कार्यकुशल डिज़ाइन जोड़े गए हैं, जिससे पुलिस बल की कार्यक्षमता और तत्परता में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
इन विशेष गाड़ियों का उपयोग केवल अपराध नियंत्रण या कानून-व्यवस्था के लिए ही नहीं, बल्कि मानवीय सेवाओं में भी होगा- जैसे किसी गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुँचाना, सड़क हादसों में घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा दिलाना, और आपदा के समय ज़रूरतमंदों तक तुरंत सहायता पहुँचाना.