MP: अंतर्राष्ट्रीय निवेश लाने विदेश जाएंगे CM मोहन यादव, इन देशों का करेंगे दौरा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस माह विदेश यात्रा पर जाएंगे। वे प्रदेश में निवेश के लिए दो देशों की यात्रा करेंगे। सीएम डॉ. मोहन यादव निवेशकों को लुभाने के लिए दुबई और स्पेन जाएंगे।
मोहन यादव ने जब से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है तब से निवेश को लेकर मध्यप्रदेश , देश और दुनिया भर में ख़ाक छान रहे है। हाल ही में लुधियान के बाद अब सीएम मोहन यादव अंतराष्ट्रीय निवेश लाने के लिए दुबई और स्पेन के दौरे पर जाने वाले है। उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। मुख्यमंत्री की यात्रा 13 से 19 जुलाई तक होगी।
इस दौरान वे दुबई और स्पेन में कई विदेशी कंपनियों के सीईओ से वन टू वन चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम ने कहा मध्यप्रदेश में अधिक से अधिक निवेश लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसी कड़ी में आने वाले दिनों में स्पेन और दुबई की यात्रा पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्रदेश के हर वर्ग और व्यक्ति को विकसित करना है और इसीलिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेगा। मुख्यमंत्री के इस विदेश दौरे का उद्देश्य निवेश प्राप्त करना, प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाना है।