MP: CM मोहन यादव ने फ्रांस के राजदूत से की मुलाकात, हुई ये बात

मध्यप्रदेश की संस्कृति, पर्यटन और शिक्षा को बढ़ावा देने और मध्य प्रदेश को भारत की सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में प्रदर्शित करने के लिए सीएम मोहन यादव ने फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण MOU पर हस्ताक्षर किए।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी मथौ से मुलाकात की और फ्रांसीसी दूतावास और एलायंस फ्रैंकेइस के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता एमओयू पर हस्ताक्षर किए। सीएम यादव ने एक एक्स पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि राज्य की संस्कृति, पर्यटन और शिक्षा को बढ़ावा देने और मध्य प्रदेश को भारत की सांस्कृतिक और पर्यटन राजधानी के रूप में प्रदर्शित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में मुम्बई स्थित महावाणिज्यदूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट और फ्रांसीसी दूतावास में राजनीतिक सलाहकार शाद जोयनल आबेदिन भी उपस्थित थे। उन्होंने लिखा, “आज मैंने भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मथौ , मुंबई में महावाणिज्यदूत जीन-मार्क सेरे-चार्लेट और फ्रांसीसी दूतावास में राजनीतिक सलाहकार श्री शाद जोयनल आबेदिन से मुलाकात की।
 
				 
					



