CM मोहन यादव ने खिलाड़ियों का सम्मान किया, बोले- पीएम के जीवन पर ग्रंथ लिखा जा सकता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन सर्वोत्तम तरीके से खिलाड़ी ही करते हैं। प्रतिभा का प्रदर्शन खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कठिनाइयों में भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने की कला सीखी जा सकती हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में ‘ जन कल्याण पर्व ‘ के तहत आयोजित ‘ खेल प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह ‘ कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25.389 करोड़ रुपये प्रदान किए और एथलीटों को और प्रोत्साहित करने के लिए खेल किट वितरित किए।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि राजनीति भी एक खेल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में कई कठिनाई रही हैं। इन कठिनाईयों पर तो बहुत बड़ा ग्रंथ लिखा जा सकता है, लेकिन संकल्पों से जो उन्होंने पाया, उससे दुनिया चमत्कृत है। उन्होंने श्रेष्ठ व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया’।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा खेल मंत्रालय बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। कई खेलों में एमपी के खिलाडी अपनी जगह बना रहे है।
दुनिया में भारत अपनी अलग जगह बना रहा है , खिलाडियों के साथ एमपी सरकार खड़ी है।
कार्यक्रम में कुल 1786 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया, इनमें से 1041 को खेल किट भी दी गई। मंच पर खेल मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, जिपं अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल भी मौजूद थे।