MP में FREE लैपटॉप का इंतजार ख़त्म, CM मोहन यादव का ऐलान

मध्यप्रदेश के करीब पांच लाख से अधिक छात्रों को जुलाई के पहले सप्ताह में राज्य सरकार लैपटॉप और साइकिल वितरित करने की तैयारी कर रही। 4 जुलाई को 12वीं कक्षा के उत्कृष्ट छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा।
मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि देने का ऐलान कर दिया गया है. एमपी लगभग 5 लाख विद्यार्थियों को लैपटॉप और साइकिल मिलने वाली है. स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूटी, साइकिल और लैपटॉप के पात्र छात्रों का डेटा जुटा कर शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया जा चुका है.
वहीं सीएम मोहन यादव ने खंडवा में भरे मंच से ऐलान किया है कि 4 जुलाई को लैपटॉप की राशि दी जाएगी, इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि आने वाले समय में ड्रेस के पैसे भी दिए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 4 लाख 30 हजार छात्रों को साइकिल मिलेगी जबकि करीब 94 हजार छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे।