MP: उज्जैन में CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात, इस परियोजना का हुआ शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव में माँ शिप्रा की नगरी उज्जैन के तराना में नर्मदा मैया पहुंचा दी, सीएम ने नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि अब नर्मदा जी की पावन धारा तराना की धरती तक पहुंच गई.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 20 मार्च को उज्जैन जिले के तराना में 2,489 करोड़ 65 लाख रुपए लागत की नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना और अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया. वही साधु संतों का आशीर्वाद भी लिया।
इस दौरान सीएम ने कहा कि, नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के लोकार्पण से नर्मदा जी की पावन धारा तराना की धरती तक पहुंच गई. प्रदेश के किसानों को निरंतर सौगातें मिलती रहेंगी. किसान सम्मान निधि के अतिरिक्त प्रदेश सरकार किसानों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता दे रही है. साथ ही, किसानों से ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है. हम दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए भी संकल्पित हैं और किसानों को दूध पर ₹5 प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि प्रदान करेंगे.
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश को पार्वती-कालीसिंध-चंबल और केन-बेतवा लिंक परियोजनाओं की सौगात मिली है. हर खेत तक सिंचाई का पानी और हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचे, यह हमारी सरकार का संकल्प है.
आपको बता दे की इस परियोजना से उज्जैन जिले को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल, नागदा नगर को उद्योग एवं पेयजल हेतु 129.60 एम.एल.डी. जल तथा तराना, घट्टिया एवं गुराडीया गुर्जर को 21.60 एम.एल.डी. जल पेयजल के लिए प्रदाय होगा.



