MP: खंडवा में CM मोहन यादव का आदिवासी अंदाज, मंत्री विजय शाह ने दी खास भेंट

प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव खंडवा जिले के खालवा दौरे पर आए, जहां उनका आदिवासी अंदाज देखने मिला। इस दौरान मंत्री कुंवर विजय शाह ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव की जमकर सराहना करते हुए उन्हें खास भेंट दी है।
हरसूद विधानसभा के खालवा के पास के छोटे से गांव गारबेडी से गरीब आदिवासी छात्र आशाराम पालवी विदेश में पड़कर डॉक्टर बनेगा, जिसका साल का खर्च 35लाख रुपए मोहन सरकार उठाएगी। आसाराम पाल्वी और उसके परिवार ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व मंत्री कुंवर विजय शाह का धन्यवाद दिया है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डीडी उईके, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खंडवा बुरहानपुर के सभी विधायक मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कुंवर विजय शाह ने CM डॉक्टर मोहन यादव की अनूठी अंदाज में सराहना की है। इतना ही नहीं मंत्री कुंवर विजय शाह ने CM डॉ. मोहन यादव को ज्वार की पोटली भेंट की है।
प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव खालवा दौरे पर आए, जहां उनका आदिवासी अंदाज देखने मिला। इस दौरान मंत्री कुंवर विजय शाह ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव की जमकर सहाना की है।