MP: बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भड़के CM मोहन यादव, माफ़ी की मांग

पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव भड़क उठे है, सीएम मोहन ने कहा कि ममता बनर्जी ने बेहद घटिया भाषा का अपमान किया है, ये हिन्दू धर्म का अपमान है, उन्हें अपने बयान पर माफ़ी मांगना चाहिए।
प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है , संगम में डुबकी लगाने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ रहा है, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री मोदी सरकार और योगी सरकार को घेरने के चक्कर में सनातन धर्म का अपमान कर बैठी, ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बता दिया , जरा आप भी सुनिए ममता दीदी का बयान।
ममता बनर्जी के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया , बीजेपी हमलावर हो गई , मुख्यमंत्री मोहन यादव भड़क उठे , सीएम मोहन ने कहा कि, महाकुंभ आस्था, श्रद्धा और विश्वास का कुंभ होता है ऐसे में दुखद घटनाओं पर इस तरह की टिप्पणी करना हिंदू धर्म का अपमान है। ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है। ममता बनर्जी को अपने बयान पर माफ़ी मांगना चाहिए।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने में सालभर का वक्त है , ऐसे में ममता बनर्जी का ये बयान कही उनके लिए गले की फ़ांस न बन जाए.