CM मोहन यादव का ऐलान, एक झटके में बदल दिए 3 जगहों के नाम

मध्य प्रदेश में तीन जगहों के नाम बदल दिए गए है। प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के बड़नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बड़ी घोषणा की है। दरअसल, मुख्यमंत्री बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नाम बदलने का ऐलान किया है।
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने जिले के बड़नगर में 40 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नव-निर्मित सीएम राइज स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने तीन जगहों के नाम बदलने की घोषणा की। मंच से मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने संबोधित करते हुए कहा कि एक गांव का नाम खटकता है, वो नाम मौलाना है। हमको मालूम नहीं काल के प्रभाव में यह नाम क्यों रखा गया। नाम लिखो तो पेन अटकता है। आज से मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर होगा। गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा माता नगर और जहांगीरपुरा का नाम बदलकर जगदीशपुर किए जाएंगे।
उज्जैन जिले के बड़नगर में सीएम राईस स्कूल का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने किया। 40 करोड़ की लागत से इस आधुनिक बिल्डिंग का निर्माण पुलिस हाउसिंग ने किया है मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बड़नगर में आज जिस स्कूल को सीएम राइज के रूप में विकसित कर लोकार्पण किया गया है, इसी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी शिक्षा प्राप्त की थी। उनकी स्मृति में बड़नगर के सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब गाँव और शहरों के नाम जन-भावनाओं के अनुरूप रखे जायेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृषि उपज मंडी परिसर बड़नगर में 466.27 लाख रुपए की लागत से हुए नवनिर्माण कार्यों के भूमि-पूजन के साथ बड़नगर विधानसभा क्षेत्र में 343.80 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 7 उप स्वास्थ्य केंद्रों का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण कर नवनिर्मित भवन का अवलोकन किया और निर्माण कार्य की सराहना की। उन्होंने बड़नगरवासियों को नए साल में मिली इस नई उपलब्धि के लिए बधाई भी दी।
इस अवसर पर कलेक्टर नीरज सिंह, सीईओ जयति सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, एसडीएम मीना, एसडीएम पराशर, पुलिस हाउसिंग तथा स्कूल का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा।