MP: सावन में झूला देख खुद को नहीं रोक पाए CM मोहन यादव, जमकर लिया आनंद

CM डॉ. मोहन यादव सावन का झूला देखकर खुद नहीं रोक पाए और खूब झूला झुला। सीएम मोहन यादव का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
सावन का महीना और सावन का झूले का आनंद न लिया जाए तो सावन अधूरा अधूरा सा लगता है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव झुला देखकर खुद को नहीं रोक पाए और अपने व्यस्ततम समय में से थोडा समय निकालकर झुला झूलने लगे।
दरअसल, CM मोहन यादव तिरंगा यात्रा के लिए रवाना हो रहे थे। इस दौरान जैसे ही उन्हें झुला नजर आया तो खुद को झुला झूलने से नहीं रोक पाए। सीएम ने इसका वीडियो सोशल मीडिया X पार शेयर करते हुए लिखा हमारी संस्कृति में सावन और झूले का अनूठा संगम है, जो हमें नव ऊर्जा एवं नव उल्लास से भर देती है।हम सब अपनी अनुपम संस्कृति एवं परंपरा से जुड़े रहें और समृद्ध जीवन का आनंद लें।