CM मोहन यादव का सिंहस्थ प्लान, उज्जैन में बनेंगे साधु-संतो के स्थायी आश्रम

उज्जैन सिंहस्थ को लेकर सीएम डॉ यादव ने प्लान तैयार कर लिया है।, सीएम मोहन ने कहा कि अब हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में साधु-संत स्थायी रूप से आश्रम का निर्माण कर सकेंगे। स्थायी तौर पर आश्रम बनने से साधु-संत और श्रद्धालुओं को होटलों के महंगे टैरिफ से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जब भी उज्जैन आते है सिंहस्थ 2028 को लेकर रणनीति बनाते है , उन्होंने कहा कि अब उज्जैन को हरिद्वार की तर्ज पर सिंहस्थ नगरी बनाया जाएगा। पूरी योजना तैयार कर ली गई है, विकास प्राधिकरण के माध्यम से इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंहस्थ 2028 के लिए अभी से तैयार हैं। हरिद्वार की तर्ज पर उज्जैन में साधु-संत स्थायी रूप से आश्रम का निर्माण कर सकेंगे। स्थायी तौर पर आश्रम बनने से साधु-संत और श्रद्धालुओं को होटलों के महंगे टैरिफ से मुक्ति मिलेगी।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन का संचालन की सैद्धांतिक स्वीकृति भी दे दी गई है। इसी के साथ उज्जैन, देवास, फतेहाबाद, इंदौर को जोड़ते हुए सर्किल वंदे मेट्रो ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा। जिसकी गति मेट्रो ट्रेन की तुलना में अधिक होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार सुबह उज्जैन में सिंहस्थ मेला कार्यालय पर प्रेस वार्ता की। इस दौरान राज्यसभा सदस्य उमेश नाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, विधायक अनिल जैन, सतीश मालवीय, निगमाध्यक्ष कलावती यादव मौजूद रहे।