MP में खिलाड़ियों के लिए मोहन सरकार ने खोला खजाना, किया ये बड़ा ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की है। उन्होंने प्रदेश के चारों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ की राशि देने का ऐलान किया है। साथ ही इन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी मिलेगी।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पैरालंपिक खिलाड़ियों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है। मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पैरालंपिक खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पैरा ओलम्पिक में शामिल खिलाड़ियों पूजा ओझा, कपिल परमार, प्राची यादव, रुबीना फ्रांसिस के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें सम्मानित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश का झंडा गाढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विराट सोच है। सरकार इन खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन देगी। आप जी जान लगाकर आगे भी खेलो इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तीनों को एक-एक करोड रुपए और सरकारी नौकरी देने की बात भी कहीं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की देश और प्रदेश का मान बढ़ाने वाले इन खिलाड़ियों क़ो सम्मानित करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है. इस घोषणा से खिलाड़ी भी काफी खुश दिखे.
कुल मिलाकर प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मोहन सरकार लगातार कदम उठा रही है।