MP: मछली परिवार पर CM डॉ. मोहन यादव का निशाना, बिना नाम लिए दिखाएं तल्ख़ तेवर

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑपरेशन मछली को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मोहन यादव ने बिना नाम लिए ड्रग्स कांड केस के आरोपी ‘मछली परिवार’ पर निशाना साधा। सीएम ने कहा, ‘कोई कितना भी अप्रोच वाला हो, कोई कितना भी बड़ा कारोबारी हो, किसी से भी जुड़ा हो, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।
एमपी में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्य विपक्षी दल राज्य सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है। कांग्रेस अपराधियों की बीजेपी नेताओं, मंत्रियों से मिलीभगत का खुलकर आरोप लगा रही है। ऐसे में अब सीएम मोहन यादव ने कड़े तेवर अख्तियार कर लिए हैं। उन्होंने अपराधियों को साफ शब्दों में यह कहकर चेताया है कि गड़बड़ी करनेवालों को हर हाल में ठिकाने लगाएंगे।
भोपाल में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने यहां कुख्यात कारोबारी शारिक मछली का नाम लिए बिना बड़ा बयान दिया। भोपाल में एक बड़े कारोबारी पर कार्रवाई की जा चुकी है। सभी ने यह कार्रवाई देखी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा हो, उसकी कितनी भी एप्रोच हो, कितना ही बड़ा कारोबारी क्यों न हो, किसी को भी नहीं छोड़ेंगे।
इस बयान के साथ ही सीएम मोहन यादव ने पुलिस विभाग को अपराधों और आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए खुली छूट दे दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि कानून के सामने सब बराबर हैं और किसी को भी गलत काम करने की इजाजत नहीं है। ऐसे कामों में शामिल व्यक्ति को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।