MP के ग्वालियर में CM मोहन यादव ने लगाई बच्चों की क्लास, पूछे दिलचस्प सवाल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग को सूबे के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 1202 करोड़ रूपए की सौगत दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवा संवाद के मंच पर आते ही बच्चों की क्लास लगा दी, इतना ही नहीं सीएम ने जब सिंधिया से पूछा महाराज बताओ घडी कैसे चलती है तो जवाब सुनकर मोहन भी जोर जोर से हसने लगे.
दरअसल ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ग्वालियर के अटल सभागार में युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान CM ने विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन किया है। साथ ही 2050 तक के लिए ग्वालियर के वाटर प्रोजेक्ट की सौगात दी है, ये प्रोजेक्ट 450 करोड़ की चंबल वाटर प्रोजेक्ट का है। साथ ही सेवा मित्र एप का शुभारंभ किया है, जिसे नगरनिगम ने बनाया है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में युवाओं की क्लास लगा दी और विज्ञानं से जुड़े दिलचस्प सवाल किए । मोहन ने पूछा हमारी घड़ी कैसे चलती है ? छात्रों ने कहा- सुई, सेल से तो जवाब सुनकर मंच पर सीएम हसने लगे और सिंधिया से पूछा महाराज घडी कैसे चलती है।
मुख्यमंत्री ने केन-बेतवा लिंक और पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट पर कहा, ‘यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एमपी को बड़ी सौगात है। शिवपुरी एक मात्र ऐसा जिला होगा, जो इन दोनों परियोजनाओं से लाभांवित होगा।
कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे। मोहन और महाराज का ये याराना अंदाज ग्वालियर की सियासत को खूब भा रहा है।