MP की सूरत बदलेंगे CM मोहन यादव, निवेशकों के लिए बिछाया रेड कार्पेट

गुजरात के बिना किसी का उद्धार नहीं, गुजरे हुए कल को गुजरा हुआ बोला जाए, लेकिन स्वर्मिण अध्याय लिखने गुजरात आना पड़ेगा , सीएम मोहन यादव ने सूरत पहुंचकर निवेशकों को एमपी की सूरत बदलने का न्यौता दिया।
एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार निवेशकों को लाने की कोशिश में लगे हैं। रविवार को सीएम मोहन यादव ने सूरत में व्यापारियों से संवाद किया है। इस दौरान उन्होंने एमपी की उद्योग नीति के बारे में बताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वर्णिम अध्याय गुजरात के बिना नहीं लिखा जा सकता है।
मोहन यादव ने कहा हम टूरिज्म क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में चीता भी अब फल फूल रहा है। भोपाल की सड़कों पर रात में टाइगर घूमते हैं।मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति देने और प्रदेश में निवेश प्रक्रिया को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए एमपी औद्योगिक विकास निगम का एक कार्यालय अहमदाबाद में आरंभ किया जाएगा।
गुजरात के सूरत में आयोजित निवेश के अवसरों के विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समावेशी औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे पर आधारित विकास और रोजगार सृजन के मध्य प्रदेश के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर जोर दिया।