MP: CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, इन पर्यटन स्थलों पर मिलेगी हेलीकाप्टर सेवा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर एमपी में पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी । वही उन्होंने कहा कि हमारा पर्यटन मंत्रालय कम नहीं है, यह बिना अमिताभ बच्चन के चल रहा है। हमने किसी फिल्मी स्टार का उपयोग नहीं किया।
दरअसल, बुधवार को राजधानी भोपाल में स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘ग्रामीण रंग पर्यटन संग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात में फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन से कहलवाया था कि ‘एक रात तो गुजारो गुजरात में’। हमारा पर्यटन विभाग अमिताभ बच्चन से आगे हैं। हमने किसी फिल्म स्टार को नहीं जोड़ा है। फिर भी सभी क्षेत्रों में अच्छा काम किया है।
इतना ही नहीं सीएम मोहन यादव ने पर्यटन स्थलों पर हेलीकाप्टर सेवा का ऐलान करते हुए कहा कि, उत्तराखंड की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी धार्मिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू होगी। इसके लिए टेंडर करा दिए हैं। उन्होंने कहा कि पीएमश्री वायु सेवा को अच्छा प्रतिसाद मिला है। देश में कम ही राज्य हैं, जो इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रदेश की रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म मिशन वेबसाइट की ई-लॉन्चिंग भी की गई। इसके अतिरिक्त, 14 नवीन होम स्टे का उद्घाटन किया और 60 पर्यटन गांवों के होम स्टे मालिकों को किट वितरित किए गए। वही मोहन यादव ने विभिन्न स्टाल का अवलोकन किया और चाप पर अपने हाथों से दीपक भी बनाए।
कुल मिलाकर सीएम मोहन यादव के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। एमपी अब वो दिन दूर नहीं जब लोग उत्तराखंड की तर्ज पर एमपी में भी हेलीकाप्टर से पर्यटन स्थल की सैर करेंगे।