एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM मोहन यादव से पूर्व सीएम उमा भारती की मुलाकात, हुई ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की है। उमा भारती ने केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर CM डॉक्टर मोहन यादव को धन्यवाद दिया.
मध्य प्रदेश की फायर ब्रांड पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती केन बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास से बेहद खुश है ,लिहाजा उमा भारती मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने श्यामला हिल्स उनके निवास पहुंची, जहां उमा भारती ने मोहन यादव का तिलक किया और केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर चर्चा की।
उमा भारती ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था बदलने वाली परियोजना है । इस दौरान मोहन यादव ने भी उमा भारती के अनुभवों का लाभ लिया और विकास के मुद्दे पर मार्गदर्शन भी लिया।