MP: हैं दिलदारों में दिलदार…मोहन जीजा जी हमार, किसने गाया ये सुपरहिट गाना, जानिए

मध्य प्रदेश में मामा के नाम से फेमस पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब सूबे के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र के जीजा जी बन गए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जैसे ही मंच पर पहुंचे तो लोक गायिका राखी द्विवेदी ने, हैं दिलदारों में दिलदार, मोहन जीजाजी हमार….गीत गाकर खूब तालियां बटोरी.
मध्यप्रदेश की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां “मामा” के नाम से लोकप्रिय हुए, वहीं अब वर्तमान सीएम विंध्य क्षेत्र में “जीजाजी” की उपाधि से नवाजे जा रहे हैं. सोमवार को मऊगंज में अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब लोक गायिका के जीजाजी गीत ने माहौल ही नहीं, जज्बात भी बदल दिया.
दरअसल, मऊगंज जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवतालाव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. गौरतलब है रीवा जिला मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का ससुराल है और रीवा की जनता उन्हें बड़े आत्मीय भाव से “जीजा जी” कहकर पुकारती है.
आयोजित जनसभा में लोक गायिका ने गीत के जरिए लोक गायिका राखी द्विवेदी ने भी मुख्यमंत्री को विंध्य का ‘जीजा जी’ कहकर संबोधित किया. लोक गायिका के जीजाजी संबोधन से मुख्यमंत्री भी मुस्कुराए बगैर नहीं रह पाए.