MP से बनेगा राज्यसभा सांसद?, क्या केपी यादव लेंगे सिंधिया की जगह?

राज्यसभा सीटों पर चुनावों के ऐलान के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश में केपी यादव को लेकर चर्चाएं तेज हो चली हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सवाल उठ रहा है कि, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के कोटे से किसे राज्यसभा भेजती है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई थी। जिस पर अब निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव कराने वाला है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सवाल उठ रहा है कि बीजेपी मध्य प्रदेश के कोटे से किसे राज्यसभा भेजती है। इस रेस में कई सारे नाम इस समय चल रहे हैं. लेकिन, दांव किस नाम पर लगेगा? ये बड़ा सवाल है।
राज्यसभा सीट पर प्रदेश के कई दावेदार नजर आ रहे हैं। कई नाम काफी तेजी से चर्चा में हैं। लेकिन इन सब में सबसे ज्यादा मजबूती से केपी यादव का नाम सामने आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुना लोकसभा सीट से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था,गुना वालों को दो नेता मिलेंगे ।एक ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे केपी यादव, केपी की चिंता आप मुझ पर छोड़ दो अब केपी यादव को आगे बढ़ाने का काम हमारा हैं।
अमित शाह का यही एक वादा अब फिर चर्चा में है। ऐसा माना जा रहा है कि क्या पार्टी और अमित शाह का वादा निभाने का समय आ गया है? अगर हां तो फिर के पी यादव को ही राज्यसभा भेजा जाएगा। अब देखना होगा कि ये वादा पार्टी की तरफ से पूरा होता है या फिर नहीं। केपी सिंधिया की जगह लेते है या नही। फिलहाल के पी यादव खासे सक्रिय बने हुए हैं।फिर चाहे भोपाल की बात या दिल्ली की वे हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।