MP: कप्यूटर बाबा की गौ न्याय यात्रा, CM हाउस में सौपेंगे ज्ञापन

अपनी राजनीतिक बयानबाज़ी और आंदोलनों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कंप्यूटर बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ गौ माता न्याय यात्रा निकालने जा रहे हैं। दावा है कि हजारों गौमाता और साधु-संतों के साथ वे भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।
मध्य प्रदेश की राजनीति में अक्सर सरकारों को घेरने वाले कंप्यूटर बाबा उर्फ़ नामदेव दास त्यागी एक बार फिर मोर्चा खोल रहे हैं। बाबा ने 7 से 14 अक्टूबर तक गौ माता न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। यात्रा नर्मदापुरम से शुरू होकर भोपाल पहुंचेगी। रास्ते में जहां-जहां यात्रा गुज़रेगी, वहां लोगों से भिक्षा और चंदा लेकर गौ माता के लिए चारा-पानी की व्यवस्था की जाएगी।
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि, प्रदेशभर से लावारिस और बेसहारा गायों को भोपाल लाया जाएगा। यहां मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर गायों के गले और सींग में ज्ञापन की कॉपी बांधकर सरकार के सामने अपनी मांगें रखी जाएंगी। “7 अक्टूबर से नर्मदापुरम से गौ माता न्याय यात्रा प्रारंभ होगी। हजारों साधु-संत, किसान और गौ माता के साथ भोपाल जाएंगे। सीएम हाउस पहुंचकर गौ माता की सुरक्षा और चारे की व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे।”
अब देखना होगा कि कंप्यूटर बाबा की गौ माता न्याय यात्रा कितनी सफल होती है और क्या सरकार उनकी इन मांगों पर कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं।