MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में निकलेगी किसान यात्रा!, गुना में कांग्रेस का हल्ला बोल

20 सितम्बर को गुना में निकलने वाली किसान न्याय यात्रा को लेकर दतिया से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने गुना पहुंचे, जहाँ उन्होंने किसान न्याय यात्रा की रणनीति बनाते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।
दतिया में पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा को हराने वाले कांग्रेस विधायक गुना जिले में किसान न्याय यात्रा के प्रभारी बनाए गए , लिहाजा 20 सितम्बर को निकलने वाली न्याय यात्रा को लेकर राजेंद्र भारती गुना पहुंचे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान विधायक राजेंद्र भारती ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन की पूरी रणनीति समझा।
कांग्रेस की बैठक में प्रदेश की परिस्थितियों को लेकर राजेंद्र भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा भारती ने कहा कि शिवराज सरकार ने रेत से सोना खोजकर निकाल लिया था। मध्यप्रदेश में आज भी खनिज माफिया हावी है।
गौरतलब है की मध्यप्रदेश में सोयाबीन के भाव 6 हज़ार रूपये प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेशभर में किसान न्याय यात्रा निकाल रही है। 20 सितम्बर को सिंधिया के गढ़ में कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है।