MP की एकमात्र हेरीटेज ट्रेन का सफर, सुहानी वादियों में पर्यटकों को कराई सैर

मध्यप्रदेश के महू में प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरु हो गई है, सुहानी वादियों की सैर कराने वाली और प्राकृतिक सुंदरता दिखाने वाली हेरिटेज ट्रेन का सफर करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे और पातालपानी से शुरू होने वाली इस ट्रेन के जरिए पर्यटक जंगल, पहाड़ियां और पहाड़ियों के बीचे से बहते हुए प्राकृतिक झरने का लुत्फ उठाया है.
महू में पातालपानी से कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन का संचालन शनिवार से फिर शुरू हो गया है। रिमझिम बारिश के बीच पारदर्शी कोच से वादियों और झरनों का नजारा देखते हुए यात्रियों ने पहले दिन का सफर पूरा किया। पातालपानी से शुरू होने वाली इस ट्रेन के जरिए पर्यटक जंगल, पहाड़ियां और पहाड़ियों के बीचे से बहते हुए प्राकृतिक झरने का लुत्फ उठाया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के महू में प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरु हो गई है, सुहानी वादियों की सैर कराने वाली और प्राकृतिक सुंदरता दिखाने वाली हेरिटेज ट्रेन का सफर करने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे.