Indore का ट्रैफिक सुधारने पर मंथन, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ली बैठक

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने और यातायात व्यवस्था में नवाचार लाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को खास दिशा-निर्देश देते हुए शहर में यातायात के नवाचार समझाए हैं.
इंदौर नगर निगम कार्यालय में आयोजित हुए बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ एमआईसी मेंबर और ट्रैफिक पुलिस से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में यातायात से जुड़े अहम सुझाव अधिकारियों तक पहुंचाए हैं, साथ ही नवाचारों के साथ सुगम यातायात का खास प्लान तैयार किया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर के ट्रैफिक को सुधारने और यातायात व्यवस्था में नवाचार लाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई, जिसमें महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को खास दिशा-निर्देश देते हुए शहर में यातायात के नवाचार समझाए हैं.