MP के 30 विधायकों को नोटिस, जल्द घर खाली करने का निर्देश
MP में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है, जहां अब 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. वहीं इससे पहले विधानसभा सचिवालय की ओर से लगभग 30 ऐसे विधायकों को घर खाली करने का नोटिस जारी किया गया है, जिन्होंने वर्तमान में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. विधानसभा सचिवालय की ओर से नई सरकार में शामिल होने वाले विधायकों के लिए घर की व्यवस्था कराने की तैयारी शुरू की जा चुकी है. संभवत: इसी के मद्देनजर उन विधायकों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया है, जिन्होंने अबकी चुनाव नहीं लड़े हैं.
एमपी में आगामी 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नई सरकार का गठन होना है, ऐसे में नए विधायकों को रहने के लिए घर भी दिए जाएंगे, इसी व्यवस्था पर ध्यान देते हुए विधानसभा सचिवालय की ओर से तैयारी शुरू हो गई है, जहां नए विधायकों को घर दिए जाने के लिए पुराने उन विधायकों से घर खाली कराए जा रहे हैं, जिन्होंने विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ा है. वहीं अब इन विधायकों के घर खाली करते ही इन घरों को नए विधायकों के लिए तैयार कराया जाएगा, जिसे लेकर तैयारी विधानसभा सचिवालय की ओर से शुरू कर दी गई है.
मध्यप्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी, जहां इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. वहीं 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में नई सरकार का गठन होगा.