MP: MLA अभिजीत शाह और पुलिस के बीच झूमाझटकी, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं

हरदा लाठीचर्चा कांड के बाद कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह और हरदा पुलिस के बीच जोरदार बहस हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, अभिजीत शाह राजपूत समाज के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन देने जा रहे थे तभी ये हंगामा हुआ.
हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद सियासी हंगामा जारी है , घटना के दूसरे दिन कांग्रेस के युवा विधायक अभिजीत शाह और पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई।
दरअसल, लाठीचार्ज की घटना के दूसरे दिन पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह , जयवर्धन सिंह , और टिमरनी विधायक अभिजीत शाह पहुंचे थे। इस दौरान जब राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ अभिजीत शाह कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया और जमकर बहस हुई। अभिजीत शाह ने कहा DGP ने विधायकों को सलूट करने के आदेश दिए लेकिन मुझे हाथ पकड़कर खींचकर बाहर निकाला गया।