MP: मंत्री विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, जल्द हो सकता है इस्तीफा

कर्नल सोफिया कुरैशी पर बयान के मामले में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। इस दौरान जीतू पटवारी ने विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर, देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज करने की मांग की है।
कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन का बताने का मुद्दा अब पूरी तरह से गरमा चूका है , मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खुलकर मैदान संभाल लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर कराने भोपाल के श्यामला हिल्स थाने पहुंचे। इस दौरान थाने के अंदर जमकर बहस भी हुई , यहां एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित उन्हें समझाया। इसके बाद जीतू पटवारी के आवेदन पर रोजनामचा में शिकायत दर्ज कर ली गई है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत को कार्यवाही में लिया है। सेना का अपमान कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। गुरुवार को प्रदेश के हर थाने में कांग्रेस विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जाएगी। देशद्रोह और जो भी धाराएं लग सकती हैं, उनके तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।
इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया , पीसी शर्मा , संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे , राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी , विधायक आरिफ मसूद , मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक , वरिष्ट नेता माणक अग्रवाल , भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना , ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।