MP में फिर दस्तक देने लगा कोरोना, इंदौर में दो और पॉजिटिव मरीज मिले

मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है. 7 साल की बच्ची और 47 साल की महिला संक्रमित मिले है..नए के सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. शहर में पिछले तीन दिनों के भीतर 4 नए कोविड संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इंदौर में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि ये दोनों मरीज इंदौर के नहीं हैं, लेकिन इनकी जांच इंदौर में की गई थी। इसमें एक उज्जैन की महिला है। उसे अन्य बीमारियां भी है। इसके चलते उसके सैंपल इंदौर के एक प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई। अभी वह उज्जैन के हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां उसका दूसरी बीमारियों का इलाज चल रहा है। दूसरी मरीज सूरत की 7 साल की बालिका है। परिजन उसे अन्य बीमारी के इलाज के लिए इंदौर लाए थे। यहां लैब में जांच हुई तो पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। सीएमएचओ डॉ. सेत्या ने स्पष्ट किया कि ये दोनों मरीज इंदौर के कोरोना पॉजिटिव मरीजों के रिकॉर्ड में नहीं होंगे। इनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है।
इससे पहले इंदौर में ही कोरोना के दो एक्टिव केस सामने आ चुके हैं। दोनों मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने और सावधानी रखने की अपील की है।