MP: विवेकानंद नशामुक्ति पुरस्कार, CM मोहन यादव ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नशामुक्ति कार्यक्रम में लोगों को आपने दिल पर हाथ रखवाकर नशामुक्ति की शपथ दिलाई , इस दौरान सीएम ने कहा कि, हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। नशे से होने वाला कष्ट किसी से छिपा नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वृहद नशा मुक्ति शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। सीएम ने 2023-24 के विवेकानंद नशा मुक्ति पुरस्कार वितरित किया। मुख्यमंत्री बुधवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को दिल पर हाथ रखवाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। 19 धार्मिक नागरियों में शराबबंदी करके हमने यह संदेश दिया है कि हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। नशे से होने वाला कष्ट किसी से छिपा नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, आजकल तो सिगरेट के साथ कागज, जलाकर साइकिल के टायर का पंचर बनाने के काम आने वाला सॉल्यूशन भी नशे के काम आता है। जब जागे तभी सवेरा। जब समझ में आ जाए, तभी उस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। हम जागरूकता अभियान चलाकर न सिर्फ नशा करने वाले की जिंदगी बचाएंगे, बल्कि समाज से इस बीमारी को खत्म करके रहेंगे।