MP: डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बयान वायरल, पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक

मंत्री विजय शाह के बाद अब एमपी के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का वीडियो वायरल हुआ , जिसपर कांग्रेस सेना का अपमान करने का आरोप लगा रही है , वही बीजेपी की सफाई सामने आई है , प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि जैसी नज़र वैसा कांग्रेस का नज़रिया , बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया है।
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादास्पद बयान का मुद्दा अभी थमा नहीं कि अब सूबे के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे…और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक…उनके चरणों में नतमस्तक है।
देवड़ा के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने इसे सेना का अपमान बताया। वही विवाद बढ़ता देख आशीष अग्रवाल सामने आए और वायरल वीडियो पर सफाई दी। बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों को गलत बताया है। पार्टी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा- जैसी नजर होती है, वैसा ही नजरिया हो जाता है। यही हाल कांग्रेसियों का है। न तो उन्हें देश की सेना के प्रति सम्मान है और न ही देश के प्रति।
कुल मिलाकर मंत्री विजय शाह के बयान के बाद अब जगदीश देवा के वायरल वीडियो ने मध्यप्रदेश और देश की सियासत को गरमा दिया है।