MP: ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए उमड़ा दिग्विजय सिंह का प्रेम, बोले- मेरे पुत्र समान हैं

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुत्र समान है, भले ही वो कांग्रेस छोड़कर चले गए, दिग्विजय सिंह ने ये बयान सिंधिया द्वारा हाथ पकड़कर मंच पर बिठाए जाने पर वाले घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया है।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासत में कई तरह की अटकलें लग रही हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा दिग्विजय सिंह को मंच पर बैठने का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। अब इस मामले में दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी मेरे बेटे की तरह हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे पुत्र के समान हैं, भले ही वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए हों। उनके पिता माधवराव सिंधिया के साथ मैंने काम किया है और पार्टी ने उनका सम्मान किया था। मंच पर बैठने को लेकर अनावश्यक चर्चा की जा रही है।
बता दे कि भोपाल में एक स्कूल के आयोजन में जिस तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से उतर कर सामने बैठे दिग्विजय सिंह और उनके परिवार से आकर मिले और उन्हें साथ मंच तक ले गए हर कोई इस वाकये के अपने मायने निकाल रहा है।