MP: दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बोले- ईमानदारी साबित करें

राहुल गाँधी के बाद अब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि, बिहार में 65 लाख वोटर लिस्ट से गायब कर दिए है। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता नहीं दिखाई तो बिहार सहित आने वाले कई राज्यों के चुनाव संदेह के घेरे में रहेंगे.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता से अपना काम नहीं कर रहा है. ऐसे में आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्यों के चुनाव भी संदेह के घेरे में हैं. उन्होंने दोहराया कि हाल ही में हमारे नेता राहुल गांधी ने बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट में एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर का जो घोटाला पकड़ा है, उससे चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध हो गई है। बिहार के स्पेशल इन्वेसिव रिवीजन यानी एसआईआर भी शक के दायरे में हैं, क्योंकि एक झटके में 65 लाख वोटर मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।
एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि, मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता पुनर्निरीक्षण के दौरान 50 लाख फर्जी वोटर का पता लगाया गया था. स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के बारे में चुनाव आयोग को आम लोगों का भरोसा जीतना होगा.
पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि इतने संवेदनशील और पर्यटक स्थल पर सुरक्षा इंतजाम का न होना गंभीर लापरवाही है. उन्होंने कहा, “मुंबई हमले के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पहलगाम हमले के बाद किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई.