MP: ग्वालियर-चंबल में जिला अध्यक्षों का विवाद, प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात

ग्वालियर चंबल अंचल में भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद बीजेपी में सियासी संग्राम देखा जा रहा है, जिसे शांत करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच खास मुलाकात हुई।
मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ग्वालियर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच लगभग आधा घंटे से ज्यादा बंद कमरे में चर्चा हुई। इसके बाद दोनों एक साथ रेल मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुए। दरअसल मध्य प्रदेश में बीजेपी के शेष बचे हुए जिला अध्यक्षों के नामो का ऐलान होना अभी बाकी है। वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर चंबल अंचल में जिला अध्यक्षों की घोषणा के बाद मचे घमासान के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की यह मुलाकात बहुत खास मानी जा रही है। क्योंकि जिस वक्त दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हो रही थी, उस वक्त बाहर के कमरे में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी के साथ नए जिला अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे जयप्रकाश राजोरिया को भी बुलाया गया था। मीडिया के कैमरे मैं खुद को कैद होते हुए देख जयप्रकाश राजोरिया वहां से उठकर चले गए।
ग्वालियर चंबल अंचल में जिला अध्यक्षों के नाम ऐलान के बाद उठ रहे विरोध पर विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई विरोध नहीं है। यह दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल BJP है, यहां कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी संख्या है। कहीं कोई यदि कुछ कह दे तो इसे विरोध नहीं माना जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी बहुत मजबूत है ,सामंजस्य के साथ संवाद और समय के साथ अच्छी प्रक्रिया में स्वस्थ वातावरण में संगठन का पर्व संपन्न हो रहा है।
राजनीतिक गलियारों में दोनों के बीच हुई इस मुलाकात को सामान्य नहीं माना जा रहा है। क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में विष्णु दत्त शर्मा नरेंद्र सिंह तोमर के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को संगठन में स्थान देना भी एक बड़ी चुनौती है। इस दौरान जिला अध्यक्ष पद के लिए तीनों के बीच जोर आजमाइश भी चल रही है। ऐसे में देखना होगा कि शेष बचे हुए जिला अध्यक्षों के नाम ऐलान पर प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष की मुलाकात का कितना असर होता है।