MP: उमंग सिंघार पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा का प्रहार, आदिवासियों पर दिया बयान

आदिवासियों पर उमंग सिंघार के बयान को लेकर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जुबानी हमला बोला है, नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस भी अंग्रेजो की तरह ही ‘फूट डालो और राज करो’ नीति अपना रही है।
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के आदिवासियों पर दिए गए बयान ने सियासत गरमा दी है। छिंदवाड़ा में सिंघार ने कहा था “हम आदिवासी हैं, हिंदू नहीं”। इस विवादित बयान पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और इसे पार्टी की सोची-समझी रणनीति बताया।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस अंग्रेजों की तरह ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति पर चल रही है और उमंग सिंघार का बयान उसी का उदाहरण है। मिश्रा ने आरोप लगाया कि, सिंघार आदिवासियों के बीच फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद गंभीर है। तो उमंग सिंघार के आदिवासी समाज को लेकर दिए बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा आक्रामक रुख में है।