MP: भोपाल में ड्रोन तकनीक एक्सपो-2025 कार्यशाला, CM डॉ. मोहन यादव ने शुभारंभ किया

MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी के दम पर हमने दिन नहीं, घंटे नहीं, बल्कि मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा है।
भोपाल विज्ञान भवन में दो दिवसीय ड्रोन तकनीक कार्यशाला एवं एक्सपो 2025 की शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में तकनीकी विशेषज्ञ, शोधकर्ता, उद्योगपति, स्टार्टअप फाउंडर्स और विद्यार्थी मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा आज के दौर में ड्रोन के बगैर तो शादी ब्याह भी पूरे नहीं होते है। भीड़ प्रबंधन से लेकर किसानों के खेतों में भी ड्रोन से दवाई डाली जा रही है। टेक्नोलॉजी देश की ताकत है। हमने देखा कि, दुश्मनों से निपटने में भी ड्रोन का बड़ा योगदान रहा है।
सीएम ने आगे कहा कि ड्रोन अब सिर्फ मशीन नहीं, बल्कि देश की आंख और मददगार दोनों हैं। उन्होंने यह भी बताया कि एक्सपो से युवाओं को इनोवेशन और स्टार्टअप्स की दिशा में नया प्लेटफॉर्म मिलेगा। टेक्नोलॉजी के दम पर हमने दिन नहीं, घंटे नहीं, मिनटों में दुश्मन को घर में घुसकर मारा है।
मुख्यमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर इस बार होगा भव्य आयोजन ड्रोन टेक्नोलॉजी के माध्यम से 2000 से अधिक ड्रोन आकाश में एक साथ उड़ान भरेंगे और महाकालेश्वर की आकृति बनाएंगे। इसके साथ ही प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल मंच पर प्रस्तुति देंगे। सीएम ने कहा — 1 नवंबर 1956 में बना मध्यप्रदेश अब विकास की नई ऊंचाइयों पर है।
ड्रोन तकनीक कार्यशाला और एक्सपो 2025 सिर्फ एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में मध्यप्रदेश का बड़ा कदम है। युवाओं के इनोवेशन और सरकार के विज़न के संगम से अब टेक्नोलॉजी का यह नया अध्याय आसमान में नहीं, विकास की उड़ान में भी नजर आएगा।



