MP: पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती, मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया नमन

श्री गणेश शंकर विद्यार्थी एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। वे पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम थे, जिनके लेखन से ब्रिटिश सरकार भी डरती थी।
किसानों एवं मजदूरों को हक दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया तथा आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे। भारतीय इतिहास के एक सजग पत्रकार, देशभक्त, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण करने के लिए है।
पूर्व राज्यसभा सांसद सोनी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था। उन्होंने अपनी लेखनी से राष्ट्रीय चेतना को जगाने का प्रयास किया।
कुल मिलाकर श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती मना कर मंत्री की प्रहलाद पटेल ने नगर के पत्रकारों को निष्पक्ष पत्रकारिता का संदेश भी दिया।