Bhopal में जॉर्ज कुरियन का दिखा जोश, CM मोहन यादव साये की तरह रहे मौजूद

MP और केरल का रिश्ता बेहद खास है और MP से जॉर्ज कुरियन का राज्यसभा जाना गौरव की बात है । ये कहना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का, उन्होंने ये बात नामांकन दाखिल कराने के बाद मीडिया से कही ।
मोदी सरकार में मंत्री जॉर्ज कुरियन के नामांकन दाखिल कराने के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव साये की तरह डटे रहे और राज्यसभा चुनाव की सरगर्मियां भी चरम पर नज़र आईं । हालांकि कुरियन का राज्यसभा सांसद चुना जाना तय है और जॉर्ज के साथ पूरी बीजेपी संगठन की तरह डटी है । ऐसे में सीएम डॉ मोहन यादव ने मीडिया के कैमरों के सामने बेबाकी दिखाते हुए कहा कि केरल से मध्य प्रदेश का विशेष नाता है, क्योंकि आदि शंकराचार्य भी केरल से मध्यप्रदेश आए थे और अब एक वरिष्ठ साथी केरल से आए हैं। ये हमारे लिए एक खास रिश्ते जैसा है।
मध्यप्रदेश के कोटे से राज्यसभा सदस्य बनने जा रहे जॉर्ज कुरियन का जोश भी भोपाल में देखते ही बन रहा था। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनकी मौजूदगी में कहा कि यह मध्य प्रदेश के लिए बहुत गौरव की बात है कि जॉर्ज कुरियन एमपी से राज्यसभा पहुँचेंगे।