MP: ग्लोबल इन्वस्टर्स समिट में दिग्गजों का जमावड़ा, अडानी, गोदरेज, पतंजलि और ITC ने किया निवेश का ऐलान

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में देश के नामी उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया। गौतम अडाणी से लेकर आचार्य बालकृष्ण तक, कई बड़ी कंपनियों ने प्रदेश में लाखों करोड़ रुपए लगाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की बात कही। देखिये ये खास रिपोर्ट
मोहन सरकार की निवेश नीतियों की वजह से देश और दुनिया की कई बड़े उद्योग जगत की हस्तियों ने निवेश को लेकर अपनी सहमति दी है. ITC के प्रमुख संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में पावरहाउस बन चुका है। उन्होंने बताया कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के कई सेक्टर तेजी से विकसित हो रहे हैं।
अवादा ग्रुप के चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सोलर और विंड पावर प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक इन्वेस्टर्स समिट नहीं है, बल्कि मध्यप्रदेश को भविष्य का ग्रीन एनर्जी हब बनाने का मंच भी है।”
पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अनंत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, “हमारी कई यूनिट्स पहले से मध्यप्रदेश में काम कर रही हैं। हमारा उद्देश्य यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करना है।”
सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि उनकी कंपनी 5 सेक्टरों में कार्य कर रही है और सोलर प्रोजेक्ट पर भी निवेश जारी रहेगा। वहीं, शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार ने कहा कि उनकी कंपनी पीएम कुसुम योजना के तहत मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर सोलर पंप्स का उत्पादन कर रही है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में अडानी ग्रुप, गोदरेज, ITC, अवादा ग्रुप, पतंजलि और कई अन्य कंपनियों ने मध्यप्रदेश में निवेश की प्रतिबद्धता दिखाई है। सरकार की सहयोगी नीतियों के कारण राज्य उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। यह निवेश न केवल मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा, बल्कि लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।