एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP की एक तहसील के तीन नाम?, विधायक बोले-जनता होती है कन्फ्यूज

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में आने वाली एक तहसील के नाम को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है. क्योंकि इस तहसील के एक दो नहीं बल्कि तीन-तीन नाम हैं. यही वजह है कि अब स्थानीय विधायक ने सीएम मोहन से इस जगह का नाम बदलकर ‘श्रीधाम’ रखने की मांग की है.

दरअसल, नरसिंहपुर जिले में आने वाले गोटेगांव का नाम बदलने की मांग उठी है. क्योंकि गोटेगांव को तीन-तीन नामों जाना जाता है. राजस्व रिकॉर्ड में गोटेगांव का नाम छोटा छिंदवाड़ा चल रहा है, जबकि रेल्वे स्टेशन पर इस शहर का नाम श्रीधाम हैं और विधानसभा क्षेत्र का नाम गोटेगांव है. यही वजह है कि कई बार कन्फ्यूजन की स्थिति बन जाती है. ऐसे में यहां से बीजेपी विधायक महेंद्र नागेश ने सीएम मोहन यादव मुलाका कर उनको पत्र के माध्यम से गोटेगांव का नाम श्रीधाम करने की मांग की है.

बीजेपी विधायक ने कहा गोटेगांव के तीन नामों से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, मैने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर नाम श्रीधाम करवाने की मांग की है आशा है कि मांग जल्द ही पूर्ण हो जाएगी और एक ही नाम श्रीधाम से जाना जाएगा.

दरअसल, नरसिंहपुर जिले में आने वाले गोटेगांव के तीन अलग-अलग नाम होने की वजह थोड़ी दिलचस्प है, यह इलाका महाकौशल में आता है. ऐसे में ब्रिटिश काल में इसे छोटा छिंदवाड़ा कहा जाता था. लिहाजा राजस्व रिकॉर्ड में आज भी यही नाम चलन में है, क्योंकि यहां की दूरी छिंदवाड़ा से ज्यादा नहीं है. बाद में इसका नाम गोटेगांव कर दिया गया, जिससे विधानसभा में भी इसका नाम गोटेगांव हैं और वर्तमान में सबसे ज्यादा चलन में भी यही नाम है. वहीं गोटेगांव में जब रेलवे स्टेशन बना तो उसका नाम श्रीधाम रख दिया गया. ऐसे में कन्फ्यूजन की स्थिति बनती है. हालांकि ज्यादातर चलन में गोटेगांव ही है. लिहाजा अब गोटेगांव का नाम बदलकर श्रीधाम ही करने की मांग की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button