MP: सुरखी में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दिया कन्याओं को आशीर्वाद

कहा जाता है कि एक बेटी का कन्यादान अगर कोई कर दे तो उसे यज्ञ का पुण्य मिलता है, जैसीनगर में आयोजित कन्यादान योजना में 600 से अधिक बेटियां हैं जिनका कन्यादान हम ले रहे हैं, जो कि महायज्ञ के समान है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से बेटियों के पिता की चिंताएं दूर हुई है, इस योजना ने बेटियों के पिता के माथे का पसीना पोछने का काम किया है। ये बात कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा के जैसीनगर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह समारोह में कही है.
सुरखी विधानसभा के जैसी नगर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना एवं शादी समारोह एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जहां 600 से अधिक जोड़े मंगल परिणय सूत्र में बंधे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा मंच पर सभी अतिथियों ने वैवाहिक जोड़ों पर पुष्प वर्षा कर उन्हें विवाह की शुभ-मंगलकामनाएं दी। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उनकी पत्नि सविता सिंह राजपूत ने जमकर नृत्य किया एवं वर-वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं आकाश सिंह राजपूत ने बुंदेली गीतों पर जमकर नृत्य किया। विवाह समारोह में सभी घराती-बाराती मिलकर आयोजन का आंनद ले रहे थे।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, जैसीनगर में यह शादी समारोह एक महापर्व की तरह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश की सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के माध्यम से कन्याओं के विवाह कर बेटी के पिता की चिंता दूर की है. वही उनके माथे का पसीना पोंछने का कार्य भी किया है उन्होंने कहा कि, पहले बेटियां बोझ समझी जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार अब बेटियों के जन्म से लेकर शादी तक पूरा खर्च वहन करती है.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटैल, जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह, गुड्डा शुक्ला, हरिराम सिंह, हरनाम सिंह,साहब सिंह, प्रभुदयाल कुशवाहा, लोकमन लोधी, दिलीप पटैल, राजू बडोनिया, धीरज सिंह, आकाश सिंह राजपूत, एसडीएम रोहित वर्मा, सीईओ श्रीराम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि अधिकारी एवं बड़ी संख्या में वर वधू के परिजन मौजूद थे।