MP: जुलुस पर पथराव की घटना, मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने अफसरों के साथ ली बैठक

गुना हिंसा के बाद गुना के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत कहा कि हम सबकी कोशिश हो कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो , गुना शांति का टापू है।
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस पर हुई पथराव की घटना के बाद शासन और प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे है , इसी कड़ी में गुना के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री शांति समिति की बैठक लेने के लिए गुना पहुंचे जहाँ उन्होंने कहा कि गुना शांति का टापू है और सभी का प्रयास होना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो
वही उन्होंने कहा पथराव करने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर कहा कि सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज हो गई है
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति बैठक में जिले की प्रगति एवं शांति व्यवस्था पर हुई चर्चा की। उन्होंने कहा गुना शहर प्रारंभ से ही शांति और भाईचारे का प्रतीक रहा है, और इसी परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि, अपराधी चाहे कोई भी हो, उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।



